कानपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद में आसान किस्तों में प्लाट बेचने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. Saturday को दो दर्जन से भी अधिक पीड़ित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे. पीड़ितों ने बताया कि हेवेन बिल्ड जोन नाम की फर्म चलाने वाले चार भू माफियाओं ने भोले भाले लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर ठगी कर ली. कई साल बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें प्लाट मिला और न ही जमीन. अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले को लेकर आला अधिकारियों ने डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को जांच सौंप दी है.
मामला शहर के दक्षिण जोन के बाबूपुरवा इलाके का है. जहां पीड़ित मो अफसर ने बताया कि हेवेन बिल्ड जोन नाम की एक कम्पनी हूलागंज इलाके में खुली थी. फिर कुछ समय बाद उसका दफ्तर किदवई नगर इलाके में खुल गया. फर्म ने दावा करते हुए लोगों को आसान किस्तों पर प्लाट देने का वायदा किया और करीब सौ लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ढाई करोड़ रुपये ऐंठ लिए. इस बात को कई साल बीत चुके हैं. अभी तक न ही जमीन मिली और न ही पैसा वापस मिला.
आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कम्पनी के निदेशक साजिद, फाजिल, डॉ सलीम और राजू सिंह आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. रुपये वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी जान का खतरा भी है.
स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जमीन देने नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई है. मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी को जांच सौंप दी गई है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम
पूजा हेगड़े बर्थडे स्पेशल : विज्ञापन से मिला हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक, फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हैं टॉप एक्ट्रेस
पेंशन सखी योजना: महिलाओं के लिए सरकार का धमाकेदार तोहफा, होगी मोटी कमाई!