मीरजापुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन Uttar Pradesh, लखनऊ और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशों के तहत मंगलवार को सघन कार्रवाई की गई.
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के नेतृत्व में टीम ने मुकेरी बाजार स्थित खोया मंडी की जांच की. इस दाैरान शिवम सिंह के स्टोरेज में अत्यधिक गंदगी और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में सड़ा-गला खोया पाया गया. मौके पर नमूना लिया गया और नियमानुसार 1,500 किलो खोया नष्ट किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 3,55,200 रुपये है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य कारोबारकर्ता को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया कि नोटिस का अनुपालन होने तक खाद्य कारोबार बंद रखा जाए.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश झा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, रवि शेखर, राजेश मौर्य, संदीप सिंह और भैया लाल प्रजापति के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल