– Chief Minister ने नवरात्रि पर उज्जैन को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- उज्जैन के प्रमुख मंदिरों का भी किया जाएगा विस्तार
भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 में Indian संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया देखेगी. सिंहस्थ 2028 के लिए हाल ही में 2675 करोड़ रुपये की लागत राशि से 33 प्रमुख कार्यों को मंजूरी दी गई है. उज्जैन के प्रमुख मंदिरों का भी विस्तारीकरण किया जाएगा. सिंहस्थ-2028 के लिए शिप्रा नदी पर लगभग 30 किलोमीटर लंबे सुविधायुक्त नवीन घाटों का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पुराने घाटों का उन्नयन कर 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की जा रही है. शिप्रा नदी पर ब्रिजों की श्रृंखलाओं का निर्माण किया जा रहा है. बहुत जल्द मेट्रो ट्रेन भी उज्जैन में आएगी.
Chief Minister डॉ. यादव sunday को उज्जैन में नवीन संयुक्त प्रशासनिक भवन के साथ अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय एक ही छत के नीचे होने चाहिए, इसलिए नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन के निर्माण की आज आधारशिला रखी गई है. कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन 7 मंजिला बनेगा. नवरात्रि पर मां हरसिद्धी और भगवान श्रीमहाकाल की कृपा से उज्जैन को लगभग 370 करोड़ लाख लागत के 11 विकास कार्यों की सौगात मिली है.
Chief Minister डॉ. यादव ने सिंहस्थ के लिए साधु-संतों की मंशानुसार कार्य हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंहस्थ में क्राउड मैनेजमेंट, Madhya Pradesh और उज्जैन की कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शिप्रा नदी पर 77 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले चार नए पुलों से आने वाले दिनों में मोक्षदायिनी शिप्रा मैया पुलों वाली नदी भी कहलाएंगी. यह उज्जैन की काया पलटने वाले विकास कार्य हैं जो सिंहस्थ-2028 को भव्यता प्रदान करेंगे.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि लगभग 135 करोड़ रुपये की लागत से उज्जैन में बन रहा संयुक्त प्रशासनिक भवन लोक-कल्याण और सुशासन का उदाहरण बनेगा. यह अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से सुसज्जित होगा. अधिकारियों के लिए नवीन आवासीय भवन बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि कहा कि कृषकों के लिए भावांतर योजना लागू कर लगभग 35 लाख से अधिक किसानों को लाभ दिया जाएगा. इस अवसर पर विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि उज्जैन की दिशा और दशा बदलने का काम निरंतर Chief Minister डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहा है. एक ही छत के नीचे जिला अधिकारी नवीन प्रशासनिक भवन में आमजन की सेवा में अपना काम करेंगे. विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि Chief Minister डॉ. यादव द्वारा शिप्रा नदी में कान्ह नदी का पानी न मिले इसके लिए कान्ह डायवर्जन योजना का कार्य निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर के साथ-साथ इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में विकास के कार्य कराएं जा रहे है.
इन विकास कार्यों का भी हुआ शिलान्यास
कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा रोड (छोटा पुल) शिप्रा नदी पर पुल के निर्माण के लिए 27.06 करोड़, लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेल्वे पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर नवीन 4 लेन पुल निर्माण के लिए 17.69 करोड़, काल भैरव मंदिर से गढकालिका मार्ग (ओखलेश्वर) को जोडने वाले पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर नवीन टू लेन पुल के निर्माण के लिए 13.96 करोड, एम.आर 24 इन्दौर मार्ग से चिंतामन रेल्वे स्टेशन मार्ग पर शिप्रा नदी पर नवीन 4 लेन पुल निर्माण के लिए 15.86 करोड, उज्जैन शहर की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर शहर से 10 कि.मी. दूरी पर नवीन विश्राम गृह निर्माण 20.64 करोड, केंद्रीय जेल उज्जैन में आवास गृहों के निर्माण 19.18 करोड़,100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल माधवनगर का 200 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन में उन्नयन / निर्माण कार्य के लिए 24.08 करोड़, मुल्लापुरा में 50 कक्षों के नवीन सर्किट हाउस निर्माण के लिए 49.10 करोड़ और पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के 06 पड़ाव एवं उप पड़ाव पर सुविधा केंद्र निर्माण कार्य (डोम, शौचालय एवं रसोईघर) के लिए 14.52 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन हुआ.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, सभापती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, संजय अग्रवाल, रुप पमनानी, विशाल राजौरिया, जगदीश पांचाल, ओम जैन, आनंद खिची, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, Superintendent of Police प्रदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा तथा बड़ी संख्या में गणमान्यनागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एडेड स्कूलों में शिक्षकों की फर्ज़ी नियुक्तियां, 48 पर केस
पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
किसानों से MSP पर फसलों की खरीद हो, बोनस भी दिया जाए: दीपेंद्र हुड्डा
पाचन तंत्र मजबूत करने वाला मसाला: रोजाना जीरा खाने के अनगिनत फायदे
Asia Cup 2025: ACC चीफ नकवी के हाथ से भारत ने नहीं ली ट्रॉफी, 2 घंटे तक इंतजार करते रह गए