सिवनी, 09 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा द्वारा गुरूवार की देर रात्रि जारी आदेश में जिला सिवनी में पदस्थ नौ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को संदिग्ध आवरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबित अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा तथा वे इस अवधि में ’’पुलिस लाइन सिवनी में नियमानुसार उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
निलंबित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अर्पित भैरम थाना प्रभारी बण्डोल, प्रधान आरक्षक माखन (क्रमांक 203), एसडीओपी कार्यालय सिवनी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र उइके (क्रमांक 447) रीडर-एसडीओपी कार्यालय सिवनी, आरक्षक जगदीश यादव (क्रमांक 803) एसडीओपी कार्यालय सिवनी, आरक्षक योगेन्द्र चौरसिया (क्रमांक 306)एसडीओपी कार्यालय सिवनी, आरक्षक चालक रितेश (क्रमांक 582) एसडीओपी कार्यालय सिवनी, आरक्षक नीरज राजपूत (क्रमांक 750) थाना बंडोल सिवनी, आरक्षक केदार (क्रमांक 610) गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिन्दवाड़ा, आरक्षक सदाफल (क्रमांक 85) गनमैन, एसडीओपी सिवनी, 8वीं वाहिनी विसबल, छिन्दवाड़ा शामिल हैं.
आदेश में कहा गया है कि उक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल पुलिस लाइन सिवनी में सम्बद्ध किया गया है. निलंबन के दौरान इन्हें किसी प्रकार की फील्ड ड्यूटी नहीं दी जाएगी. पुलिस महानिरीक्षक ने इस संबंध में Superintendent of Police सिवनी’, पुलिस उप महानिरीक्षक छिन्दवाड़ा रेंज तथा सेनानी, 8वीं वाहिनी विसबल छिन्दवाड़ा’’ को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान