पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर काम कर सकता है तो देश के अन्य शहर क्यों नहीं?: रक्षा राज्य मंत्री
इंदौर, 10 अगस्त 2025। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में इंदौर का योगदान सराहनीय है। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर ने विगत वर्ष 51 लाख से अधिक पौधे लगाकर एक बड़ा लक्ष्य हासिल किया है, जो नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ। एक पेड़ मां के नाम एवं एक बगिया मां के नाम अभियान से पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया है। जिस प्रकार इंदौर ने स्वच्छता में लगातार आठवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उसी तरह हरियाली और पर्यावरण में भी इंदौर देश का अग्रणी शहर बनेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर ने जो काम किया है, उसका अनुसरण देश के अन्य शहर करके यह मुकाम प्राप्त कर सकते हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बगिया मां के नाम अभियान अंतर्गत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर इंदौर में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। यहां बीएसएफ परिसर एवं पितृ पर्वत के पीछे गांधीनगर थाने के पास 11-11 हजार पौधों का रोपण कार्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायकगण महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा तथा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को इंदौर ने पूरे जोश और समर्पण से अपनाया है। पिछले वर्ष रेवती रेंज एवं अन्य स्थानों पर 51 लाख पौधों का रोपण किया गया, जिसमें पितृ पर्वत जैसे स्थान हरियाली से आच्छादित हो गए हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं, उसकी देखभाल करें और आने वाली पीढ़ी के लिए हरियाली का उपहार छोड़ें। विजयवर्गीय ने कहा कि आज का पौधारोपण भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के बीच यह संकल्प हमें आने वाले समय में राहत देगा।
उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना पर आधारित इस अभियान के तहत, पिछले वर्ष गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रेवती रेंज पर एक दिन में 12 लाख 41 हजार पौधों का रोपण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसमें लगभग ढाई लाख पौधे बीएसएफ जवानों द्वारा लगाए गए। इसके अलावा बिजासन टेकरी एवं बीएसएफ परिसर में भी एक लाख से अधिक पौधारोपण किया गया।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख हेतु उपचारित जल की पाइपलाइन और सम्पवेल निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए नगर निगम, इंदौर, बीएसएफ का आभार व्यक्त करता है। इस वर्ष भी 51 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। आज के इस अवसर पर बीएसएफ परिसर स्थित मां की बगिया में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। बीएसएफ के सहयोग और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान के लिए नगर निगम, इंदौर ने हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
——————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसाˈ SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
PMFBY में आज 30 लाख किसानों को मिलेंगे ₹3200 करोड़, जानें कैसे चेक करें लाभ की राशि आपके खाते में आई या नहीं
यूनिवर्सिटी-कॉलेज कैंपसों में यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना छात्राओं के लिए कितना जोखिम भरा
कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे शिवराज सिंह दिखाई संवेदनशीलता
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य मेंˈ हैं? देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान