हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्यौहारी सीजन को देखते हुए, हरिद्वार से साबरमती के बीच विशेष एसी ट्रेन शुरू हो रही है. हरिद्वार और साबरमती के बीच यह विशेष ट्रेन अक्टूबर और नवंबर माह में 14- 14 फेरे करेगी. कल गुरुवार 16 अक्टूबर को यह विशेष ट्रेन हरिद्वार से साबरमती के लिए रवाना होगी, जबकि आज यह ट्रेन साबरमती से हरिद्वार के लिए चल चुकी है.
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या- 09425 का साबरमती से संचालन बुधवार और Saturday को अक्टूबर में पांच फेरो और नवंबर में 9 फेरों के लिए किया जाएगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 गुरुवार और sunday को चलेगी. अक्टूबर में पांच फेरों और नवंबर में 9 फेराें का संचालन हाेगा. इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 16 एसी कोच लगाए जाएंगे.
यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों जैसे रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और पालनपुर से होकर गुजरेगी. हरिद्वार से साबरमती का सफर लगभग 24 घंटे में पूरा होगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल