—अक्षय कन्यादान महोत्सव में संघ प्रमुख ने बारात की अगवानी पिता की तरह की
—महोत्सव में 125 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता की झलक
वाराणसी, 30 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बुधवार को वाराणसी में आयोजित अक्षय कन्यादान महोत्सव में शामिल होकर सामाजिक समरसता और पारंपरिक मूल्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया. इस महोत्सव में सवर्ण, दलित और पिछड़े समाज के 125 वर-वधूओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ.
खोजवां स्थित शंकुलधारा पोखरे पर आयोजित इस भव्य समारोह में डॉ. भागवत ने सोनभद्र के जोगीडीह गांव की वनवासी कन्या रजवंती का कन्यादान एक पिता के रूप में किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने रजवंती के पांव पखारे और कन्यादान का संकल्प लिया. यह दृश्य पूरे समारोह का भावुक और प्रेरणादायक पल बन गया. रजंवती ने धर्म पिता डॉ मोहन भागवत के आर्शीवाद के साये में सोनभद्र रेणुकूट निवासी आदिवासी अमन के साथ फेरे लिए.
इस दौरान संघ प्रमुख ने बेटी को नेग में 501 रूपए दिया. वर अमन ने जब संघ प्रमुख के पैर छुए तो उन्होंने उसे आर्शीवाद देते हुए कहा कि मेरी बेटी का खयाल रखना और उसे हमेशा खुश रखना.
कार्यक्रम में डॉ. भागवत ने पारंपरिक परिधान-सफेद कुर्ता, पीली धोती और कंधे पर पीला गमछा—धारण कर बारातियों का स्वागत भी किया. बारात में 125 दूल्हों की टोलियाँ घोड़ा, बग्घी और बैंड-बाजे के साथ द्वारकाधीश मंदिर से चलकर एकसाथ खोजवां स्थित आयोजन स्थल तक पहुंचीं. रास्ते भर इलाकाई व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा और जलपान की व्य वस्था कर बारात का स्वागत किया.
सामूहिक कन्यादान में बढ़-चढ़कर भागीदारी- समारोह स्थल पर बनी 125 वेदियों पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने कन्यादान कर पिता की भूमिका निभाई. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
उपहारों से सजे नवजीवन की शुरुआः विवाह के उपरांत नवदंपतियों को साइकिल, सिलाई मशीन, वस्त्र, आभूषण, नकद राशि, मिठाई और अन्य आवश्यक सामग्री उपहार में दी गई, जिससे वे अपने नवजीवन की शुरुआत आत्मनिर्भरता और उत्साह के साथ कर सकें.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध 〥
Golden Rier: इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं 〥
इंस्टाग्राम पर दोस्ती…फिर प्यार! काले धागे के मंगलसूत्र से रचाई शादी, शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल तो… 〥