मीरजापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पेटेंगरा चौराहा स्थित समाज कल्याण विभाग के वृद्धा आश्रम में बुधवार की शाम जमकर हंगामा हो गया. आश्रम में नवमी तिथि पर एक संस्था द्वारा वृद्ध महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया था, लेकिन साड़ियों के बंटवारे को लेकर आश्रम के कर्मचारी आपस में उलझ पड़े. विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. एक पक्ष ने मारपीट की लिखित तहरीर कोतवाली में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच कर कार्रवाई की.
कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि साड़ी बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के कुल छह कर्मचारियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर जेल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा दशहरा का पर्व, रावण का पुतला दहन कर लोगों ने मनाई खुशियां
शिकार की तलाश में घूम रहा गुलदार कुएं में गिरा
ज़ुबीन गार्ग की मौत: चार गिरफ्तार, जांच में तेजी