Next Story
Newszop

बिना किसी वजह के सपा ने नहीं चलने दी विधान सभा : सुरेश खन्ना

Send Push

लखनऊ, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिना वजह के विधान सभा नहीं चलने दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा के सदस्य ने व्यवस्था का प्रश्न किया जबकि अध्यक्ष पीठ से कहा गया कि ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। वह कोई मुद्दा नहीं था। अड़ गए कि उसकी जांच कराएं।

सुरेश खन्ना ने विधान सभा के प्रेस रूम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल रविवार को सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए। उन्होंने अपनी बात रखी। विधान सभा अध्यक्ष की ओर से आयोजित भोज में शामिल हुए। उसमें मुख्यमंत्री भी थे, लेकिन उस दौरान उन्होंने इस प्रकार की कोई बात नहीं की। गोरखपुर में इस प्रकार की किसी भी घटना का कोई जिक्र नहीं किया। उसके बाद आज बिना किसी वजह सदन में मुद्दा उठाया। सरकार की तरफ से जवाब दिया गया। इसके बावजूद सदन में अव्यवस्था फैलाई। सदन नहीं चलने दिया। अध्यक्ष पीठ की ओर से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की कोशिश की गयी लेकिन वे सदन में हंगामा करते रहे। पहली बार सदन में ऐसा हुआ जब विधान सभा के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करने के दौरान भी वे लोग वेल में ही खड़े रहे। मैं समझता हूं कि यह आचरण किसी भी प्रकार से शाेभा नहीं देता है। हमेशा जो परम्पराएं रही हैं, उसका पालन करना चाहिए।

खन्ना ने कहा कि जैसा कि सपा की प्रकृति है, वह नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले। विकास के मुद्दों पर चर्चा हो। विपक्ष के कार्य स्थगन के प्रस्ताव पर भी हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन सपा के लाेग नहीं चाहते कि सदन चले। भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने प्रभारी मंत्रियों को जिले का दौरा करने में लगा दिया था। राहत कार्य लगातार चल रहा है। सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है, लेकिन सपा नहीं चाहती कि सदन में इस सबकी चर्चा हो।

सुरेश खन्ना ने बताया कि 13 अगस्त को सदन में विशेष चर्चा की जाएगी। एक बुकलेट तैयार की जाएगी जिसमें 1950 से 2025 तक की यात्रा का उल्लेख होगा। आगे क्या करने वाले हैं, उस पर भी विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यह चर्चा लगातार 24 घंटे तक होगी। सपा ने इसमें शामिल नहीं होने का पहले से ही एलान किया है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि विकास पर चर्चा हो। सपा के आरोपों पर कहा कि हमने पीडीए का हर स्तर पर सम्मान किया है।

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now