वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुलगंज में मंगलवार सुबह 5 बजे
व्यस्ततम मार्ग चौकाघाट से पांडेयपुर जा रहे ओवरलोड ट्रक से सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का वायर फंस गया। जब तक चालक वाहन रोक पाता पूरा ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा रहा कि उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज आवाज सुन कर आसपास के नागरिक भी जुट गए। नागरिक हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताते रहे। वहीं, इस मार्ग पर ट्रक के आने को लेकर भी लोगों में गुस्सा दिखा। क्षेत्र के नागरिक राजेश गुप्ता, अनिल कुमार जैसल ने बताया कि इसी क्षेत्र में हुकुलगंज रोड पर जिला जेल की बाउंड्री के पास लगा लोहे का खंभा जर्जर होकर नीचे से गल चुका है। सोमवार रात खंभा आधा टूटकर लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के कारण ही आज ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया।————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
खेल: BCCI ने टीम इंडिया के टाइटल प्रायोजक के लिए बोलिया आमंत्रित की और इस पाक क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा!
शी चिनफिंग ने व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की
कांग्रेस ने सरकार और EC पर हमला, बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए, 1.88 लाख नाम ऐसे, जो लिस्ट में दो बार दर्ज
नहाने` के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR: 'लव एंड वार' विवाद में नया मोड़