अगली ख़बर
Newszop

बडगाम–कटरा के बीच विशेष ट्रेन, सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी

Send Push

बनिहाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News). बडगाम और माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा के बीच शुरू की गई विशेष ट्रेन सेवा अब सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. यह सेवा 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति और लगातार यातायात की समस्याओं को देखते हुए यह अस्थायी व्यवस्था की गई है.

किन-किन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन

यह विशेष ट्रेन बडगाम, श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड, बनिहाल, खारी, सुंबर, संगलदान, सवालकोट, दुगा, बक्कल, रियासी और कटरा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. सभी स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध कराए गए हैं.

किराया बेहद किफायती
  • बडगाम से कटरा – ₹50

  • बनिहाल से कटरा – ₹30

समय सारिणी
  • बडगाम से सुबह 8:45 बजे प्रस्थान

  • बनिहाल पहुंचने का समय 10:45 बजे

  • बनिहाल से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान

  • माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचने का समय 1:30 बजे दोपहर

  • वापसी सेवा कटरा से 1:45 बजे दोपहर

यात्रियों की मांग

जनता ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है और इस अस्थायी ट्रेन सेवा को स्थायी बनाने की मांग तेज हो रही है. यह सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें