आरोपियों ने ठग लिए लगभग तीन लाख, पुलिस कर रही पूछताछहिसार, 28 अप्रैल . हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रूपये की धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें भटिंडा निवासी दर्शन उर्फ काकू, अर्शप्रीत और विनोद शामिल हैं.जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि उक्त आरोपी विनोद फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट खरीदता और बेचता है. अर्शप्रीत और विनोद उन अकाउंट को अपने फोन से ऑपरेट करते है. आरोपी दर्शन उर्फ काकू को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अर्शप्रीत और विनोद को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार इस संबंध में 18 मार्च को एनसीसीआरपी पोर्टल से शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने के नाम पर दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी बारे शिकायत प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 मार्च को उसके पास शेयर मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा करवाने को लेकर फोन आया और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजा. लिंक के जरिए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. साथ ही टेलीग्राम पर यूपीआई आईडी भेजकर 7100 रुपए डलवाए. इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा गया कि उसका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज हो गया है उसे चालू करवाने के लिए शिकायतकर्ता से अलग अलग ट्रांजेक्शन में कुल दो लाख 96 हजार 880 रुपए की ठगी कर ली गई.
/ राजेश्वर
You may also like
भारत की डिजिटल स्ट्राइक: डॉन और ARY समेत पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल ब्लॉक, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Politics: क्यों भड़के हैं ज्ञानदेव आहूजा, कहा-सावधान रहना सीएम भजनलाल शर्मा...
गोरखपुर में परीक्षा से पहले छात्र का अपहरण, दो गिरफ्तार
इन्हे कभी ना लोटाये अपने घर से खाली हाथ, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल | जानिए… ⤙
अनिरुद्धाचार्य महाराज: एक प्रसिद्ध कथावाचक की पारिवारिक जिंदगी