मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद के थाना सोनकपुर क्षेत्र के रायपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को पढ़ाकर लौट रही आंगनबाड़ी वर्कर के साथ मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में रामपुर जनपद के एक युवक के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
बिलारी सर्किल के थाना सोनकपुर में बरखेड़ा गांव निवासी सीमा रायपुर उर्फ अहलादपुर खेम गांव में आंगनबाड़ी वर्कर है. गांव के प्राइमरी स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र चलता है. आंगनबाड़ी वर्कर सीमा की ओर से बुधवार सुबह थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार दोपहर दो बजे जब वह आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को पढ़ाकर वापस लौट रही थी तभी रामपुर जिले के थाना शाहबाद अंतर्गत रवाना पट्टी गांव निवासी अरविंद अपाचे बाइक से रास्ते में काली मंदिर के पास आया और उसे रोक कर कहने लगा कि मैडम आप मेरी नमस्ते नहीं ले रही हो. आंगनबाड़ी वर्कर का आरोप है कि बाइक सवार अरविंद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी इस दौरान उसके दाहिने कान में चोट भी आ गई.
बिलारी सर्किल के क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित युवक के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां
बुजुर्ग दूल्हा और जवान दुल्हन की अनोखी शादी का वीडियो वायरल
लखपति दीदी बनकर श्यामा सिंह आत्मनिर्भरता बनी मिसाल
गुजरात के कॉलेज में छठ पूजा की झलक, बच्चों ने दिखाया बिहार की संस्कृति
Gold & Silver Price : आज सुबह-सुबह सोने-चांदी के दामों में कितना हुआ बदलाव ? खरीदने से पहले यहाँ चेक करे 24 कैरेट से 14 कैरेट तक गोल्ड के रेट्स,