अमेठी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेठी कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब काम से घर वापस लौट रहे एक दिहाड़ी मजदूर पर घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने शाम के वक़्त जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची अमेठी कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.
यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे तिवारी पुरवा मजरे गुगवाछ गांव की है. मृतक की पहचान निर्मल पुत्र शिवचरण (60 वर्ष) निवासी टीकरमाफी के रूप में हुई है. वह स्थानीय निवासी अभिषेक शुक्ला के यहां दिहाड़ी मजदूरी का काम करने गए थे. गुरुवार की शाम को काम खत्म कर जब वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में निर्मल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से घायल को अमेठी सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि “हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. घटना के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.”
मजदूर की सरेराह हत्या से पूरे इलाके में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के गांवों में छानबीन जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जो रोजी-रोटी के लिए मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

सिडनी वनडे में विराट कोहली सचिन और सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे

'बस यही देखना बाकी रह गया था', अपने 'नाक' में प्लग देखकर अवाक रह गईं अर्चना पूरन सिंह, फिर बेटे को पड़ी मार

ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को` करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे

नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़!` 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा

आइसलैंड में मच्छरों की दस्तक: क्या ग्लोबल वार्मिंग का है ये नतीजा?




