जबलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में आर.ए.एफ. की कंपनी एवं जिला पुलिस बल के द्वारा बीती रात फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च गणेश उत्सव एवं ईद के मद्देनजर किया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर और एसपी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर के बल तथा आर.ए.एफ. एवं पुलिस लाईन के बल के साथ एक फ्लैग मार्च थाना ओमती, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर के संवेदनशील क्षेत्र में निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने संस्कारधानीवासियों को गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
फ्लेैग मार्च में सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी, सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया, सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव, डीएसपी अ.जा.क सुनील नेमा, थाना प्रभारी गोहलपुर रीतेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज, थाना प्रभारी घमापुर प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक, थाने के बल के साथ मौजूद रहे । फ्लैग मार्च कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती, गुरंदी, लकडगंज, फूटाताल, सराफा चौक, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, चारखम्बा, होते हुये बहोराबाग में समाप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति