थानाध्यक्ष बोले पीएम रिपोर्ट आने के बाद दर्ज करेंगे मामला हमीरपुर,11 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की इमलिया थोक में भाई के बचाव के दौरान हुई बहन की मौत मामले में मृतका के पुत्र ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर सौंपी है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज करने की बात पुलिस कह रही है।
रविवार को दोपहर में इमीलिया थोक में भाई को राखी बांधने बहन उर्मिला आई था। तभी पड़ोसियों से भाई का झगड़ा हो गया। झगड़े में बीच बचाव करते समय पड़ोसियों की महिलाओं ने बहन को धक्का मार दिया। जिससे वह सिर के बल चबूतरे में गिरकर बेहोश हो गई थी। इलाज को सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। मां की मौत की सूचना पर ननिहाल आए इकलौते पुत्र रोहित कुमार ने छह लोगों के खिलाफ मां की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पुत्र की तहरीर मिली है। सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। उधर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपियों के घरों के आसपास पुलिस बल तैनात है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलायाˈ अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगेˈ मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैˈ इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिनˈ में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
आज का सिंह राशिफल, 12 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आएंगी चुनौतियां, करीबी लोगों से लेनी पड़ सकती है मदद