पटना, 04 नवंबर (Udaipur Kiran News) . Bihar के चुनावी माहौल में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे महिलाओं से संवाद करेंगे. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत-महिला संवाद’ अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर 3:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से Bihar की माताओं और बहनों से जुड़ेंगे.
यह संवाद भाजपा के राष्ट्रव्यापी बूथ सशक्तीकरण अभियान का अहम पड़ाव माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री महिलाओं से संवाद के जरिए न सिर्फ संगठन की जमीनी मजबूती पर जोर देंगे, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं- उज्ज्वला, जनधन, मातृत्व योजना, आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना जैसी पहल की उपलब्धियां भी साझा करेंगे.
प्रदेश भाजपा ने इस संवाद को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि Bihar की नारी शक्ति अब सिर्फ घर की नहीं, विकास और निर्णय की धुरी बन चुकी है. प्रधानमंत्री का यह संवाद हर बूथ की महिला कार्यकर्ता में नई ऊर्जा भरेगा.
महिला संवाद को लेकर नमो ऐप पर लिंक ([narendramodi.in/mbsmbh] (https://narendramodi.in/mbsmbh)) जारी किया गया है, जिसके माध्यम से राज्यभर की महिलाएं इस संवाद से जुड़ सकती हैं. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सभी महिला कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को देखें और अपने बूथ को मजबूत बनाएं.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई होगी: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- किसानों तक जल्द पहुंचाई जाए मदद

मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के निर्देश पर हेलीकॉप्टर की मदद से 900 वन्यप्राणियों का पुनर्वास

PAK vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड,पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाकर ही रच दिया इतिहास

अधिकारी और कर्मियों ने सीखा गोदामों में सुरक्षित भंडारण के गुर

बीबीएमएस प्रतिनिधियों ने लिया लैब-सिस्टम पर प्रशिक्षण





