लातेहार, 29 अप्रैल . जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल गांव के निकट सड़क के किनारे स्थित एक घर में मंगलवार को गैस का सिलेंडर फट गया. इस घटना में घर और दुकान ध्वस्त हो गया. वही एक युवक चंदन कुमार भी बुरी तरह झुलस गया. उसे मनिका में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के चंदन कुमार का घर और दुकान एक ही स्थान पर है. मंगलवार को चंदन गैस में खाना बना रहा था. गैस चालू कर वह बाहर दुकान में आ गया. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते हैं देखते आग पूरे घर में फैल गयी. आग बुझाने के चक्कर में चंदन कुमार भी बुरी तरह झुलस गया. हालांकि वह घर से बाहर भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई . इसी दौरान गैस का सिलेंडर फट गया. जिससे घर और दुकान दोनों ध्वस्त हो गया. सिलेंडर फटने से आग की लफ्ट काफी तेज हो गई जिसकी चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल भी जल गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी दी.
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी मामले की जानकारी दी गई परंतु जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती ,तब तक घर और दुकान दोनों जलकर राख हो गया था.
—————
/ राजीव कुमार
You may also like
स्पेशल शरबत: ये 5 शरबत कोलेजन लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं, शरीर को ठंडक देते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते
स्नेह राणा के पंजे की बदौलत भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराया
पीओके लेने की बात कहना भाजपा का सिर्फ चुनावी वादा : उमंग सिंघार
नोएडा : 2.34 करोड़ की लागत से चमकेगी गोदावरी मार्केट की तस्वीर, सीईओ ने किया निरीक्षण
कांग्रेस की 'जिहादी मानसिकता' उजागर, पार्टी को करना चाहिए आत्ममंथन : तुहिन सिन्हा