अगली ख़बर
Newszop

जैसलमेर डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पंजाब से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस ने बरामद की लूटी गई ऑल्टो कार

Send Push

जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में व्यापारी और उसके मुनीम की हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला Superintendent of Police अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुख्य आरोपी को Punjab से गिरफ्तार कर लिया है.

20 अक्टूबर की रात व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेंवतराम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी नकदी और व्यापारी की ऑल्टो कार लूटकर फरार हो गए थे. अगले दिन व्यापारी के बेटे पंकज कुमार सारस्वत ने मोहनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था.

एसपी शिवहरे ने खुद संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक शिवहरे स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल एक उच्च-स्तरीय एसआईटी का गठन किया. टीम में एएसपी प्रवीण कुमार, सीओ नाचना गजेंद्र सिंह चंपावत, सीओ पोकरण भवानी सिंह और थानाधिकारी नाथु सिंह को शामिल किया गया. एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को भी जांच में लगाया गया ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें.

50 पुलिसकर्मियों ने 600 किलोमीटर CCTV खंगाले

इस जघन्य हत्याकांड को सुलझाने के लिए करीब 50 पुलिस अधिकारी और जवानों ने लगातार दिन-रात मेहनत की. पुलिस ने Rajasthan, Haryana और Punjab के लगभग 600 किलोमीटर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तकनीकी विश्लेषण और खुफिया जानकारी के उत्कृष्ट तालमेल से टीम को आरोपियों के ठिकाने तक पहुंचने में सफलता मिली.

मुख्य आरोपी Punjab से गिरफ्तार, ऑल्टो कार बरामद

एएसपी पोकरण के नेतृत्व में बनी टीम में नाचना एसएचओ भूट्टाराम, फलसुण्ड एसएचओ अमराराम और टेक्निकल टीम प्रभारी भीमराव सिंह शामिल थे. इनकी संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने फरीदखेड़ा, जिला मुक्तसर (Punjab) से मुख्य आरोपी गुरप्रीत सिंह (29 वर्ष), पुत्र बलजिंद्र सिंह को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई ऑल्टो कार भी बरामद कर ली है. फिलहाल जैसलमेर पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें