हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नौ दिनों से चल रही मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्र का कन्या पूजन के साथ परायण हो गया. लोगों ने कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया और दक्षिणा व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया.
नवमी तिथि पर तीर्थनगरी के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. नवमीं पर मंदिरों में विशेष सजावट व मां का श्रृंगार किया गया. मंदिरों में मां के दर्शनों के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लगी रही.
नवमी पर मंदिरों व तीर्थनगरी के आश्रम-अखाड़ों में हवन-पूजन किया गया. तत्पश्चात पूर्णाहुति की गयी तथा कन्याओं को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लिया गया.
इस अवसर पर अखिल Indian अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहाकि कन्याओं को साक्षात मां भगवती का स्वरूप माना जाता है. एक वर्ष से नौ वर्ष तक की कन्याओं के पूजन का ही विधान है. कन्या पूजन से मां भगवती प्रसन्न होती है. नारी शक्ति का हमें सम्मान करना चाहिए.
इस अवसर पर उन्होंने 108 कन्याओं का पूजन किया और भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा दी और आशीर्वाद लेकर विश्व कल्याण की कामना की.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी