हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
में उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
आयोजन कुलपति प्रो.(डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन में छात्र कल्याण निदेशालय
द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उद्यमिता और स्टार्टअप
का महत्व कई मायनों में महत्वपूर्ण है तथा पशुपालन, पशु चिकित्सा एवं डेयरी उद्यमिता
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में खाद्य सुरक्षा बढ़ाती है, किसानों को आय और रोजगार देती
है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है। छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम
तकनीकी कौशल और व्यवहारिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
हैं।
इस कार्यक्रम में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग, की देखरेख में गुरुवार काे उद्यमिता
और स्टार्टअप: पशु चिकित्सा और डेयरी क्षेत्र के भविष्य में नवाचार, डेयरी और पशु चिकित्सा
क्षेत्र में उद्यमिता के विचार एवं डेयरी उद्यमिता का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान
विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई और इनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग
लिया।
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें 11 प्रतिभागियों ने भाग
लिया। स्लोगन राइटिंग में पलक शर्मा प्रथम, संजना द्वितीय एवं श्रुति ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिसमें 14 प्रतिभागियों
ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम विनय, द्वितीय पायल एवं तृतीय स्थान योगिता एवं
सुजल ने हासिल किया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक ने उद्यमिता को ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर
भारत की दिशा में एक मजबूत कड़ी बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आयोजकों,
प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर डॉ. दिव्या, डॉ.
पूनम रत्वान, डॉ. विशाल शर्मा एवं डॉ. ऋचा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
भारतीय बॉक्सर ने दिखाया दम, विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा!
मजेदार जोक्स: मैं मम्मी के घर जा रही हूँ
Aerox 155, Zoom 160 और NTorq 150 में से कौन देगा परफेक्ट राइडिंग एक्सपीरियंस?
पराई औरत के` लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
DJ की तेज आवाज ने छीनी जिंदगी: ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस में युवक की दर्दनाक मौत