हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay

जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी चीज के दाने फिर` देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ





