Next Story
Newszop

सरकारी स्कूलों में प्री समेटिव असेसमेंट में छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भाग

Send Push

रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में प्री समेटिव असेसमेंट-1 (पूर्व योगात्मक मूल्यांकन-2025) का आयोजन सोमवार को किया गया।

यह पहल रांची जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और मान्यता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2025-26 के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य बच्चों के अध्ययन-अध्यापन का सर्वाधिक आकलन, राज्य सरकार की ओर से आयोजित परीक्षाओं की तैयारी और शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करना है।

जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से गठित प्रोजेक्टर टीम (टेस्टिंग, इवैल्यु्एशन असेस्मेंट एंड मॉनिटरिंग /टूगेदर एवरीवन अचिव मोर) के विशेषज्ञ शिक्षकों ने जेसीईआरटी के प्रश्न-पत्र प्रारूप के आधार पर सभी विषयों के लिए वर्गवार प्रश्न-पत्र तैयार किए। तीन दिवसीय यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इसमें 85-90 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही, छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्ण रूप से सहभागिता की।

कार्यक्रम को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने आयोजन को लेकर उत्साह प्रकट किया। एनईपी-2020 के अनुसार माहवार स्प्लिट सिलेबस का पूर्ण आच्छादन और स्व-मूल्यांकन का अवसर बच्चोंं को दिया गया। साथ ही इससे छात्रों में कमियों की पहचान परिणाम विश्लेषण के आधार पर विषय-विशेष और छात्र-विशेष कमियों को चिह्नित कर सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम से छात्रों में परीक्षा के भय से मुक्ति मिलेगी। छोटे बच्चों में निर्भीकता और समस्याओं के समाधान का भाव का विकास होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now