कोलकाता, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में अवैध बालू कारोबार की जांच के दौरान सोमवार सुबह गोपीबल्लभपुर इलाके में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्थानीय व्यवसायी शेख जहीरुल अली के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।
शुरुआती गिनती में 12 लाख नकद मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि अभी कार्रवाई जारी है। इस दौरान दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। वहीं जांच एजेंसी का मानना है कि यह मामला पश्चिम बंगाल में अवैध बालू तस्करी के बड़े नेटवर्क की कड़ी से जुड़ा हुआ है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, जहीरुल अली कुछ साल पहले तक साइकिल मिस्त्री का काम करता था। इसके बाद वह ग्राम पुलिस में भर्ती हुआ, लेकिन अचानक नौकरी छोड़कर बालू के धंधे में उतर गया। इसी कारोबार से उसने रातों-रात अपार संपत्ति अर्जित की। गोपीबल्लभपुर के जिस इलाके में जहीरुल का घर है, वहां ज़्यादातर लोग कच्चे मकानों में रहते हैं। उसी इलाके में उसका विशाल तीन मंजिला मकान खड़ा है, जिसके चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। स्थानीय लोग जहीरुल के कारोबार से वाकिफ तो हैं, लेकिन उसके खिलाफ खुलकर बोलने से कतराते हैं क्योंकि कई लोग उसके कारोबार से जुड़े हैं।
जहीरुल पर आरोप है कि वह सुवर्णरेखा नदी से बालू उठाकर उसे सरकारी तय दाम से दुगुने भाव में बेचता था। यह बालू कोलकाता सहित राज्य के कई हिस्सों के अलावा झारखंड तक भेजा जाता था। इसी अवैध कारोबार से उसने गाड़ियां और आलीशान मकान खड़ा किया है। ————————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में खेल और सामाजिक मूल्यों पर जोर
Crime: 16 वर्षीय लड़के के साथ 14 लोगों ने बनाए संबंध, मां को भी नहीं....फिर हुआ खुलासा तो...
चाणक्य नीति: ऑफिस में इन 4 लोगों से दूर रहें; ये पीठ पीछे करते हैं राजनीति, जिसका असर आपके करियर पर पड़ेगा
Government Scheme: अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज
Video: बादलों के ऊपर उड़ती दिखी रहस्यमई आकृति! एलियन है या 'उड़ती चुड़ैल'! वीडियो हो रहा वायरल