रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . आगामी 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा, महानगर जिला कार्यालय में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन रातू रोड स्थित नगर कार्यालय में बुधवार को किया गया.
कार्यशाला में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा, अजीत भगत, रवि मुंडा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, नकुल तिर्की, रेनू तिर्की, प्रदीप लकड़ा, अशोक मुंडा, राजू सिंह, संजीव चौधरी, विनय सिंह, ओम प्रकाश पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के तौर पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को भाजपा धूमधाम से मनाएगी. पार्टी की ओर से धरती आबा की जयंति पर 150 कार्यक्रम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धरती आबा के व्यक्तित्व को दबाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती आबा के संघर्ष को पहचान कर उन्हें सम्मान दिया. पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में स्थापित कर पूरे जनजातीय समाज को गौरवान्वित किया है.
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर पार्टी ने तय किए सभी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचकर धरती आबा की जीवनी और उनकी संघर्ष को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजधानी के सभी शैक्षणिक संस्थान और स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम किए जाएंगे. 15 नवंबर को राजधानी के सभी 934 बूथों पर उनकी तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यकर्ता उनकी जीवनी पर प्रकाश डालेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

Airforce Agniveer Result 2025: अग्निवीर वायु भर्ती 02/2026 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

भारत 'सबसे बड़ा' भंडार लेकर देखता रह गया और चीन ने पलटी बाजी, दुनिया के सबसे बड़े जहाज से अब समुद्र पर करेगा राज

फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद वियतनाम की ओर पूरी ताकत से बढ़ा 'कलमेगी'

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा : थाईलैंड से वोट देने पटना पहुंचीं तन्वी शाह

'मेरे रिटायरमेंट के बाद सुनवाई चाहते हैं?': सीजेआई बीआर गवई ने केंद्र को क्यों लगाई फटकार




