जयपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराध्य ठाकुर श्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन समय में बड़ा बदलाव किया गया है। अब हर दिन ठाकुर जी की मंगला झांकी सिर्फ 15 मिनट यानी सुबह पांच बजे से पांच बजकर पन्द्रह मिनट तक होगी। वहीं रविवार और एकादशी पर श्रद्धालुओं को विशेष अवसर मिलेगा। जब मंगला झांकी का समय पैतालीस मिनट तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा दिनभर की झांकियों और शयन झांकी के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के अनुसार दर्शन व्यवस्था के साथ मंदिर में धार्मिक आयोजनों का भी पूरा कैलेंडर जारी किया गया है। अगस्त से अक्टूबर तक अजा एकादशी, राधा अष्टमी, जलझूलनी एकादशी, इन्दिरा एकादशी, शारदीय नवरात्र प्रारंभ और पापांकुशा एकादशी जैसे पर्व धूमधाम से मनाए जाएंगे। इस अवधि में हर पर्व पर विशेष झांकियां सजेंगी और मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भारतीय परिधान में आने की अपील की है, जिसमें पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी या पारंपरिक पोशाक अनिवार्य होगी।
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मोबाइल, पर्स, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खाने-पीने की वस्तुएं, चमड़े के सामान और अन्य प्रतिबंधित सामग्री मंदिर परिसर में नहीं ले जाई जा सकेगी। साथ ही, श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे मंदिर परिसर में अनुशासन और शालीनता बनाए रखें।
रविवार और एकादशी दर्शन समय
मंगला झांकी- सुबह 4:30 से 5:15 बजे तक
धूप झांकी- सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक
ग्वाल झांकी- शाम 4:45 से 5:15 बजे तक
शयन झांकी- रात 7:45 से 8:15 बजे तक
दर्शन के लिए ड्रेस कोड
पुरुषों के लिए: धोती, कुर्ता, पायजामा, जाकेट, अंगवस्त्रम ।
महिलाओं के लिए: साड़ी, सलवार सूट, लहंगा-चोली, ओढ़नी ।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
घर में खाने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद, बेटे ने पिस्तौल से बाप पर दाग दी गोली
'सारे जहां से अच्छा' एक्टर सनी हिंदुजा ने कहा- चौथी में इंजीनियर बनना था, सातवीं में ऐक्टर, मैं दोनों बन गया
बाबर और रिज़वान की एशिया कप स्क्वॉड से हुई छुट्टी तो पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने विराट का उदाहरण देते हुए दी रिटायर होने की सलाह