जम्मू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदुस्तान शिव सेना की जम्मू-कश्मीर इकाई ने हाल ही में हुई बारिश जनित आपदाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया। संगठन के अध्यक्ष पं. राजेश केसरी ने जम्मू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और कठुआ सहित विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जनहानि और भारी तबाही पर दुख प्रकट किया। केसरी ने कहा कि तेज़ बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ और भूस्खलन ने सड़कों, आवासीय घरों और सार्वजनिक ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। कई वाहन मलबे में बह गए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को उचित वित्तीय सहायता दी जाए और जिन लोगों की मौत हुई है, उनके पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उनके घरों तक पहुंचाए जाएं।
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने कमाने वाले सदस्य खो दिए हैं, विशेषकर जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके लिए सरकार शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करे। केसरी ने जम्मू रेंज आईजीपी और उनकी टीम द्वारा राहत कार्यों में किए गए प्रयासों की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को और अधिक सहयोग की आवश्यकता है। प्रेस वार्ता में केसरी ने ज़ोर देकर कहा कि घायलों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन आपदाओं से प्रभावित परिवारों की ज़िम्मेदारी उठाते हुए उनके पुनर्वास और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Weather update: राजस्थान में बारिश का दौर, जयपुर में देर रात बरसे मेघ, कई जिलों में सता रही गर्मी
शिबू सोरेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग, शिक्षा सचिव से मिला शिक्षक संघ
ट्रंप को निक्की हेली की नसीहत-भारत के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार रणनीतिक गलती होगी
जबलपुर : जन अभियान परिषद के नेतृत्व में मिट्टी से सिद्ध गणेश निर्माण का प्रशिक्षण
फ्रिज में सुरक्षित किया मातृत्व का सपना! जानें Egg Freezing के फायदे, जोखिम और सही समय और महिलाएं क्यों करती है ऐसा ?