मंडी, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . छोटीेकाशी मंडी में ब्यास नदी के तट पर स्थित योगसिद्धआश्रम में श्रीमदभागवत साप्ताहिक कथा महोत्सव का पावन समायोजन आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. मंडी की मशहूर कवयित्री, लोकगायिका रूपेश्वरी शर्मा की ओर से श्रीमभागवत आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक आचार्य पंडित योगेश शर्मा के मुखारविंद से किया जा रहा है. भागवतकथा के चतुर्थदिवस भगवान के प्राक्टय उत्सव में भगवान की बाललीलाओं का वर्णन किया गया.
आचार्य पंडित योगेश शर्मा ने कहा कि श्रीमदभागवत भगवान श्रीकृष्ण का ही स्वरूप है. जो भक्ति, ज्ञान वैराग्य की परिस्थापना के लिए स्वयं परमात्मा ही इस स्वरूप में प्रकट हुए हैं. ये भगवान का वांग्मय स्वरूप है. उन्होंने कहा कि संपूर्णवेद शास्त्रों का सार सर्वस्व श्रीमद भागवत कथा का फल सतसंग के रूप में ग्रहण कर रहे हैं, ये मनुष्य जीवन का सर्वोच्च व्यासपीठ से सभी सनातनाविलंबि लोगों के कल्याण के लिए प्राथर्ना करते हैं . हम सब लागों की चितवृति उत्तरोतर परमात्मा के चरणों में लगे और जीवन को सफल बनाएं. एक सप्ताह तक चलने वाले इस पावन श्रीमद भागवत कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन की सफलता के लिए रूपेश्वरी शर्मा के परिवाजनों, नाते-रिश्तेदारों के अलावा बेटियों रश्मि शर्मा, सीमा और दामाद डा. अनिल शर्मा भी सहयोग कर रहे हैं.
रूपेश्वरी शर्मा ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का समापन्न मंगलवार 11 नंवबर को पूर्णाहुति के साथ होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!





