हांगझोउ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 की अपनी शुरुआत बेहद शानदार अंदाज़ में की। पूल-बी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज़ में 11-0 से मात दी। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितम्बर को शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) जापान के खिलाफ खेलेगी।
भारत के लिए मुमताज खान (7’, 49’), उदिता (30’, 52’) और ब्यूटी डुंग डुंग (45’, 54’) ने दो-दो गोल दागे। इनके अलावा संगीता कुमारी (10’), नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’), शर्मिला देवी (57’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने भी गोल करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया था। मुमताज खान (7’) और संगीता कुमारी (10’) के फील्ड गोल से टीम ने बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’) और उदिता (30’, पेनल्टी कॉर्नर) ने गोल कर स्कोर को और आगे बढ़ाया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। इसी दौरान ब्यूटी डुंग डुंग (45’) ने अपना पहला गोल किया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने एक के बाद एक पांच गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुमताज खान (49’), उदिता (52’), शर्मिला देवी (57’), ब्यूटी डुंग डुंग (54’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने गोल किए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
तनीषा मुखर्जी ने अपने भतीजे-भतीजी के साथ रिश्ते पर की बातचीत
पंजाब: बाढ़ प्रभावित किसानों को सर्टिफाइड बीज उपलब्ध कराएगा अकाली दल
Pitru Paksh 2025: सरयू नदी को भगवान शिव तो माता सीता ने फल्गु नदी को क्यों दिया शाप? दो शापित नदियों की कहानी
घर का पैसा और मौके, कहीं आपका टॉयलेट तो नहीं बहा ले जा रहा? जानें आसान उपाय
सीधी में नकल रोकने पर शिक्षक लहूलुहान, छात्रों ने स्कूल में घुसकर किया हमला, सिर फोड़ा