उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में Monday को दो अलग-अलग घटनाओं ने शहर को स्तब्ध कर दिया. पहली घटना में झारड़ा क्षेत्र के ग्राम सेकली निवासी किसान ने कर्ज के दबाव और फसल खराब होने से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना में बडऩगर रोड स्थित हनुमानगढ़ी क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
पहली घटना के संबंध में नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सेकली निवासी सवसिंह तंवर (61 वर्ष) ने Monday को अपने घर के समीप बने पशु बाड़े में जहरीला पदार्थ खा लिया. कुछ समय बाद परिजनों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और तत्काल चरक अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रैफर कर दिया, जिसके बाद परिजन सवसिंह को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मंगलवार को मौत हो गई.
मृतक के बेटे बद्रीसिंह तंवर ने बताया कि इस वर्ष सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी. इसके अलावा बैंक का कर्ज और ट्रैक्टर की किस्तों का दबाव भी उनके पिता पर था, जिसके कारण वे बीते कुछ दिनों से गहरे तनाव में थे. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है.
दूसरी ओर, महाकाल थाना क्षेत्र में एक अन्य गंभीर घटना हुई. बडनगर रोड स्थित हनुमानगढ़ी इलाके में कक्षा 11वीं का छात्र ईशमित शर्मा, निवासी कार्तिक चौक, अपने दोस्तों के साथ गया था. वहीं पटाखा फोड़ने की बात को लेकर उसका स्थानीय युवकों जितेंद्र माली और संदीप माली से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों युवकों ने ईशमित पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद परिजनों ने घायल छात्र को चरक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तो वहीं दूसरी ओर किशोर पर हमला युवाओं में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति का संकेत दे रहा है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Stomach cancer: शरीर में दिखाई देते हैं पेट के कैंसर के ये लक्षण, ट्यूमर बनने से पहले दिखेंगे ये बदलाव
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी के 8 ठिकानों पर छापा
'डीजल' की रिसर्च के दौरान कई बार मिली मौत की धमकियां- निर्देशक शनमुगम मुथुसामी
Jaipur: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में तलाशी अभियान जारी
India-America: ट्रंप ने पाक पीएम के सामने भारत और मोदी की तारीफों के बांधे पूल, खड़े देखते रहे शरीफ,सबके सामने हो गई...