फतेहपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में sunday को सड़क के किनारे खाद व्यापारी का शव मिला है. परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग किनारे खाद व्यापारी ललित वर्मा उर्फ अमित का शव सड़क के किनारे खून से लथपथ हालत में मिला है. ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये. उन्होंने बताया कि ललित वर्मा एक निमंत्रण में गये थे, इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला. फोन भी बंद आ रहा था. काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है.
क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है. खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है.————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
'हम भी हैं गांव के राजा' गाना और कंधे पर बाइक... झांसी में रेलवे फाटक पार करते युवक का वीडियो देखा क्या
टाइटन के शेयर टॉप गेनर लेकिन सावधान, लगातार गिरावट के बाद ऊपर जाना मुश्किल, देखिये महत्वपूर्ण लेवल
चावल-फूल का अक्षत मारा... बकरा हो गया जिंदा, मां मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ में चमत्कार!
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद, जांच जारी
Bihar Election 2025: SIR हुआ पूरा, अब वे लोग क्या करें जिनके परदादा दशकों पहले बिहार में आकर बसे थे?