आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर, भव्य बिश्नोई ने सुनी जन समस्याएंहिसार, 5 मई . भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है. इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी और ज्यादा सुदृढ़ होगी. वे आज आदमपुर आवास पर एक देश-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. जिला संयोजक कृष्ण खटाना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
भव्य बिश्नोई ने साेमवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिससे हमारा देश वैश्विक मंचों पर और ज्यादा मजबूत हुआ है. वन नेशन-वन एलेक्शन भी बहुत ही भारत जैसे अनेकता में ऐकता के संदेश को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा निर्णय साबित होगा. एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा ओर सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे. बार-बार चुनराव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है. एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी. बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रूक जाती हैं. एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी.भव्य बिश्नोई ने आदमपुर दुकान नं. 107 पर हलकावासियों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जन समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए. भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्य प्रगति पर हैं. डी-प्लान, नए खाल निर्माण, खेतों के रास्ते, गांवों की मुख्य चौपालों में निर्माण, बिजली से संबंधित कार्यों सहित अनेक कार्यों को भेजा गया है, जिनके लिए विकास राशि जल्द ही जारी होगी. उन्होंने कहा कि आदमपुर मंडी में पब्लिक हेल्थ विभाग के कार्यों के चलते जो सडक़ें क्षतिग्रस्त हुई थी, उनका बजट संबंधित विभागों में जमा करवा दिया गया है. जल्द ही इन पर कार्य शुरू हो जाएगा. हलके के ज्यादातर गांवों में नई सडक़ों का निर्माण हो चुका है. अग्रोहा से आदमपुर और आदमपुर से झांझल सडक़ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इस दौरान विनोद ऐलावादी, जयवीर गिल, भूपेन्द्र पनिहार, आदमपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल भादू, बालसमंद मंडल अध्यक्ष रमेश बैनिवाल, काजला मंडल प्रधान राजेन्द्र सोनी, पवन जैन सहित बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
/ राजेश्वर
You may also like
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? 〥
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ नीति पर फिल्म निर्माताओं सकते में, जानें किसने क्या कहा..
सुहागरात के बाद सास ने कर दिया बहू की वर्जिनिटी पर सवाल, जानें पूरा मामला 〥
स्पाइक ली की नई थ्रिलर 'Highest 2 Lowest' का ट्रेलर जारी
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 05 मई से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत