इटावा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद इलाहाबाद हाईकाेर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार काे सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. उनकी रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी में थे और रहेंगे.
इटावा में चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने न्यायालय को धन्यवाद देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने कहा कि सरकार ने आजम खान को गलत और झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा था. अदालत ने उन मामलों में आजम खान को राहत दी है. हम इसके लिए न्यायालय का स्वागत करते हैं. आजम खान के बसपा में शामिल होने की खबरों पर शिवपाल ने विराम लगाते हुए कहा कि आजम खान सपा में थे और रहेंगे. पार्टी उनका पूरा समर्थन करती है और आगे भी करती रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
You may also like
इस हफ्ते OTT पर देखने के लिए 3 बेहतरीन मलयालम फिल्में
बांग्लादेश की महिलाओं को अर्थव्यवस्था में बढ़ती कमजोरी का सामना करना पड़ रहा: रिपोर्ट
'केलवा के पात' से 'पद्म विभूषण' तक: शारदा सिन्हा की अनमोल यात्रा
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
लद्दाख प्रशासन ने सोनम वांगचुक पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को नकारा