Next Story
Newszop

तमंचे के बल पर राहगीरों से मोबाइल लूटने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Send Push

हरिद्वार, 4 मई . सिडकुल में राह चलते लोगों से तमंचे के बल पर मोबाइल लूटने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जनता के सहयोग से एक आरोपित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि थाना बहादराबाद क्षेत्रांर्गत ग्राम घोड़ेवाला निवासी बाइक सवार दानिश व आफताब ने सिडकुल में तमंचा दिखाकर कई लोगों के मोबाइल फोन लूट लिए थे. इसी दौरान दोनों ने एक ई रिक्शा चालक से भी मोबाइल लूटने का प्रयास किया. ई रिक्शा चालक और उसके साथी व राहगीरों ने दानिश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जबकि आफताब फरार हो गया था. आफताब की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे लूटे गए मोबाइल के साथ रुड़की अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now