जीआरपी-आरपीएफ की मदद से सुरक्षित हुआ प्रसव
अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने मौके पर ही महिला की डिलीवरी में मदद की, जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय रेशुमा बिजुरी से अनूपपुर आ रही थीं. ट्रेन के अनूपपुर स्टेशन पहुंचते ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने महिलाओं की सहायता से स्टेशन पर ही सुरक्षित प्रसव कराया, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं. इसके बाद डिलीवरी के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. जहां एम्बुलेंस पायलट कैलाश गुप्ता और रेलवे विभाग के कर्मचारियों की मदद से रेशुमा को नवजात शिशु के साथ अनूपपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिजनों ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस सहित रेलवे विभाग को सुरक्षित प्रसव कराने पर धन्यवाद दिया हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
दूसरे हफ्ते भी 'कंतारा चैप्टर 1' ने लहराया परचम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 700 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
नारायणगढ़ विधानसभा में पहला विजया सम्मेलन, भाजपा ने प्रदर्शित की एकजुटता
दीघा के झाउ वन से संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
राजस्थान के बालोतरा में सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत
जैसलमेर हादसे से नहीं लिया सबक, निजी बसें बनी 'बारूद की ढेरी', सुरक्षा के मानकों की उड़ रही धज्जियां