Next Story
Newszop

प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई थी रिकवरी एजेंट की हत्या , दाे आरोपी गिरफ्तार

Send Push

लखनऊ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। हत्या के आरोपी रिकवरी एजेंट के दोस्त और सहयोगी हैं। दोस्त ने ही अपने साथी के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन और पत्नी से प्रेम-प्रसंग के शक में रिकवरी एजेंट की हत्या की थी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया बताया कि दादूपुर गांव में रहने वाले अशोक कुमार शुक्ला के बेटे कुनाल शुक्ला की हत्या में उसके मित्र विवेक सिंह और वसीम अली खान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपित विवेक ने बताया कि कुनाल उनके साथ चार साल से रिकवरी एजेंट का काम कर रहा है। कुनाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर बात होती थी, जिसे लेकर गांव में उसकी बदनामी हो रही थी। कुनाल से उसका पैसों को लेकर भी लेन-देन चल रहा था। इसी बात से मैं परेशान रहता था। मैंने अपने यहां काम करने वाले सरोजनी नगर निवासी वसीम अली के साथ मिलकर कुनाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके तहत आठ सितंबर को आफिस में बैठकर कुनाल को खूब शराब पिलाया और वह नशे में होकर वही सो गया। फिर मैंने वसीम को फोन कर बताया कि अब अपना काम पूरा कर सकता है। आफिस में पहुंचकर वसीम ने पास में रखे लोहे के सब्बल से कई वार कर कुनाल की हत्या कर दी। वारदात के बाद मृतक का मोबाइल नाले और सब्बल को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। विवेक ने लालच दिया था कि उसका काम पूरा होने पर उसे एक मकान बनवाकर देगा। इसी लालच में आकर उसने विवेक के कहने पर रिकवरी एजेंट की हत्या की थी।

बंथरा पुलिस टीम ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवेक सिंह के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Loving Newspoint? Download the app now