धर्मशाला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत रविवार को दो युवकों से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कांगड़ा पुलिस थाना की विषेश टीम को गश्त के दौरान यह सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में नितिन राणा पुत्र चैन सिंह राणा निवासी गांव द्रमनाला डाकघर धुलारा तहसील सिन्हुता जिला चम्बा उम्र 26 साल तथा साहिल कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव अनसोली डाकघर मटौर तहसील व जिला कांगड़ा उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया है।
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे तथा लगातार पुलिस के निशाने पर थे।रविवार को जब ये दोनों पुराना बनेर खड्ड पुल (पुराना कांगड़ा) के पास अपनी कार नम्बर HP-39B-5233 में चिट्टा/हैरोईन की खेप लेकर बेचने की फिराक में थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 19.17 ग्राम चिट्टा की खेप बरामद की है। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई प्रगति पर है।
एसपी ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
पटना में एकतरफा प्यार का भयावह 15 साल की छात्रा 7 दिन बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कांतारा ने तोड़ा 'बाहुबली' व 'सालार' का रिकॉर्ड; आमिर-रजनीकांत की इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल,` शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम
मौसम में फिर आया बदलाव, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावना