विशाखापट्टनम, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के दूसरे दिन एक और रोमांचक टाईब्रेकर देखने को मिला। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात जाएंट्स को 6-5 से हराकर जीत दर्ज की। निर्धारित समय के अंत तक दोनों टीमें 29-29 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इससे पहले सीजन के पहले दिन पुनेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को टाईब्रेकर में हराया था।
यह पहला मौका है जब लीग चरण में ही टाईब्रेकर का प्रावधान लागू किया गया है। इससे पहले यह केवल प्लेऑफ में होता था। उद्देश्य है मुकाबले को निर्णायक बनाना और अंक तालिका को स्पष्ट रखना।
टाईब्रेकर में गुजरात के हरीश कामची ने पहली रेड पर अंक लिया, लेकिन अजीत चव्हाण ने दो अंक के साथ मुंबा को आगे कर दिया। इसके बाद मुकाबला 3-3 तक बराबरी पर रहा। अहम समय पर अनिल ने बोनस अंक लेकर बढ़त दिलाई और फिर हिमांशु जगलान को लपक मुंबा ने स्कोर 5-3 कर लिया। अंतिम क्षणों में गुजरात वापसी कर सकता था, लेकिन आखिरी रेड पर शादलू का जोखिम भारी पड़ा और मुंबा ने 6-5 से टाईब्रेकर जीत लिया।
शुरुआत में दोनों टीमों ने सतर्क खेल दिखाया और पहले चार मिनट में स्कोर 3-3 रहा। हाफ टाइम तक गुजरात 16-15 से आगे था। दूसरे हाफ में मुकाबला डू-ऑर-डाई रेड्स पर चला। कभी मुंबा आगे तो कभी गुजरात। आखिरी मिनट में शादलू ने रोहित को आउट कर मैच 29-29 से बराबर किया और इसे टाईब्रेकर तक ले गए।
यू मुंबा की जीत में अजीत चव्हाण, अनिल और रोहित की अहम भूमिका रही, जबकि गुजरात के लिए हिमांशु सिंह और शादलू ने शानदार प्रदर्शन किया।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री ने चीन राष्ट्रपति को भारत आने का दिया न्योता, अगले साल आ सकते हैं जिनपिंग
पिता` की मौत का ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति
जीवंत राष्ट्र के लिए जागृत समाज का होना आवश्यक- राम प्रसाद
Video: टिकट नियम न पता ना होने पर बस कंडक्टर ने यात्री को मारा थप्पड़, वायरल वीडियो से हंगामा