Next Story
Newszop

बलरामपुर : जनता तक योजनाओं की जानकारी का सशक्त माध्यम है जनमन पत्रिका

Send Push

बलरामपुर, 10 मई . सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लुरघुट्टा में आज शनिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शासन की प्रमुख मासिक पत्रिका ‘जनमन’ एवं फोल्डर-सुशासन तिहार का भी निःशुल्क वितरण किया गया, जिसे ग्रामीणों ने अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को जनमन पत्रिका दी गई, जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नवीन नीतियों, विकास कार्यों और सफल लाभार्थियों की प्रेरक कहानियां समाहित है.

ग्रामीणों ने पत्रिका को पढ़कर शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिलने पर खुशी जताई. ग्राम लुरघुट्टा निवासी सत्येंद्र रजक जो पेशे से खेती किसानी करते हैं, उन्होंने कहा कि जनमन पत्रिका बहुत उपयोगी है. इससे हमें योजनाओं की जानकारी मिलने में आसानी हो रही है. पत्रिका के माध्यम से अब हम जान पाते हैं कि कौन-सी योजना हमारे लिए है और उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है. ग्राम लुरघुट्टा के ही विनय एक्का ने बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से हमें राज्य शासन की संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी के साथ ही हमें पर्यटन के क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी मिल रही है.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now