जम्मू, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की खराब मौसम संबंधी सलाह के बाद 5 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए मचैल माता तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है. विभाग के एक अधिकारी ने Saturday को यह जानकारी दी. इससे पहले श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी एहतियात के तौर पर इसी अवधि के दौरान तीर्थयात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी.
14 अगस्त को मचैल माता मंदिर के प्रवेश द्वार गांव चशोती में बादल फटने से 65 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर तीर्थयात्री थे और 100 से ज्यादा घायल हो गए. 32 अन्य का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक अन्य घटना में 26 अगस्त को वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए.
किश्तवाड़ के ज़िला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार शर्मा ने एक आदेश में कहा कि आईएमडी द्वारा जारी खराब मौसम संबंधी सलाह के मद्देनज़र एहतियात के तौर पर मचैल माता मंदिर की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी वर्षा और संभावित भूस्खलन सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
शर्मा ने सभी हितधारकों और तीर्थयात्रियों से सहयोग का अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त (स्थगन) अवधि के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस बीच अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और डोडा जिले में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से बचने का आग्रह करते हुए सलाह जारी की है. आईएमडी ने 4 से 7 अक्टूबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.
डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने कहा कि निवासियों को नदियों और अन्य जल निकायों से दूर रहना चाहिए और खानाबदोश परिवारों से नदी के किनारे डेरा न डालने का आग्रह किया. उन्होंने आगे सलाह दी कि गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाए.
सिंह ने डोडा में संवाददाताओं से कहा कि हमने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं. बर्फ हटाने और सड़क साफ करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. मार्ग सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Labour Card Yojana 2025: जिन मजदूरों का बना है लेवर कार्ड तो मिलेंगे इतने पैसे
Public Holiday : 7 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या बंद रहेगा क्या खुलेगा
प्रतीक स्मिता पाटिल को सिर्फ अपनी पत्नी के साथ ही रैंप वॉक करना पसंद
शुभमन गिल को रोहित के नेतृत्व गुणों की जरूरत होगी: हरभजन सिंह
बिहार: जीविका समूह बना रीमा देवी के लिए वरदान, आर्थिक रूप से बनीं मजबूत और आत्मनिर्भर