गुवाहाटी, 19 मई . कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि हिमंत सितम्बर तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की कुर्सी डगमगा रही है और जनता बदलाव चाहती है.
रकिबुल ने कहा, मुख्यमंत्री गौरव गोगोई की परछाईं से भी डरते हैं. उन्होंने सवाल किया कि यदि मुख्यमंत्री के पास कोई सबूत है, तो सितम्बर तक इंतजार क्यों? उन्होंने कहा, जो भी सबूत हैं, वे अभी सार्वजनिक करें.
कांग्रेस की ओर से लगातार मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं रकीबुल हुसैन की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री कितनी गंभीरता से लेते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि गौरव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे. वह सितंबर में इस संबंध में सबूत देंगे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
Office Health Tips : डेस्क पर करें ये आसान एक्सरसाइज, सुधरेगी मुद्रा और मिलेगी दर्द से राहत
बीपीसीएल ने 30 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 28 करोड़ रुपए का किया निवेश : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
'जब तक युद्ध का परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक न मनाएं जश्न', अमित राज ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
'ठग लाइफ' के लिए स्नेहा शंकर ने एआर रहमान के साथ गाना किया रिकॉर्ड, बोलीं- ये किसी सपने जैसा!
आरसीपी सिंह ने राजनीति को एक व्यवसाय में बदल दिया : नीरज कुमार