Next Story
Newszop

उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मृतकों में अनंतपुर सांसद की बहन भी शामिल

Send Push

अनंतपुर, 8 मई . उत्तराखंड में देहरादून से गंगोत्री जाते समय हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरने वालों में स्थानीय सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती भी हैं. इस दुर्घटना में सांसद के बहनोई और वेदवती के पति भास्करघायल हुए हैं. जिन्हें ऋषिकेष के एम्स में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार सुबह छह श्रद्धालुओं को लेकर एक हेलीकॉप्टर देहरादून से गंगोत्री जा रहा था. उत्तरकाशी में यह

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में पायलट और पांच श्रद्धालु सहित छह लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में सात यात्री सवार थे. इस हेलीकॉटर में अनंतपुर के सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती और बहनोई एम भास्कर भी सवार थे.

इस हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में सांसद की बहन वेदवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वेदवती के पति एम

भास्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल भास्कर काे हेली एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेष के एम्स पहुंचाया गया,

जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय एक अधिकारी ने अनंतपुर के सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती की माैत की पुष्टि की है.

—————

/ नागराज राव

Loving Newspoint? Download the app now