जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की एसआईयू टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत बिलों पर सिग्नेचर करने के एवज में मांगी गई थी. फिलहाल एसीबी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की एसएमएस अस्पताल के एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है, लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई. एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद गुरुवार देर शाम डॉ मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया.
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है. एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Health Tips: करवा चौथ में दिनभर के व्रत के बाद क्या खाएं और क्या नहीं, जाने अभी
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम` कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
पाकिस्तान ने किया काबुल पर हमला तो भारत ने कर दिया बडा ऐलान, जयशंकर ने…
Karwa Chauth: महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के रखा व्रत, जयपुर में आज इतने बजे निकलेगा चांद
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज` कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो