दुबई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम महज 13.1 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने यह आसान लक्ष्य केवल 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने शुरू से ही यूएई पर शिकंजा कस दिया। भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के सामने विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पूरी यूएई टीम केवल 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
भारत की ओर से कुलदीप यावद ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और लक्ष्य को पावरप्ले से पहले ही हासिल कर लिया। हालांकि इस बीच अभिषेक शर्मा (30 रन) के रूप में भारत को एक झटका लगा। शुभमन गिल (20 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7 रन) नाबाद रहे।
एशिया कप टी20 इतिहास में विकेटों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के पास है। 2016 में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया था, जब उसने 82 रनों का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल किया था। अब 2025 में भारत ने यह जीत और भी बड़े अंदाज में दोहराई। तीसरी सबसे बड़ी जीत भी भारत के ही नाम है, जब 2016 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर 121 रन का लक्ष्य 13.5 ओवर में हासिल किया गया था।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Sikh Women Gang Raped In Britain : ब्रिटेन में सिख युवती के साथ दो गोरों ने किया गैंगरेप, आरोपियों ने पीड़िता को पीटा और नस्लीय टिप्पणी भी की
'यह फैक्ट नहीं बदल सकते कि लादेन आपके यहां मारा गया', इजरायल ने पाकिस्तान को यूएन में लगाई लताड़
मुंबई में सरकारी नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी, नकली पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
Government scheme: महिलाओं को अब हर महीने अलग से मिलेंगे 5000 रुपए
ट्रेन के AC कोच` में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर