गुवाहाटी, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना द्वारा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, नारंगी के तत्वावधान में आज से नारंगी कैंट में महिला मिलिट्री पुलिस और सेंट्रल कैटेगरी भर्ती रैली की शुरुआत हुई। 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाली इस भर्ती में पूर्वोत्तर के सातों राज्यों से आई महिला अभ्यर्थियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को सेना में शामिल कर लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और उन्हें सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के रूप में कॉर्प्स ऑफ मिलिट्री पुलिस में सेवा का अवसर देना है।
पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) आयोजित की गई, जिसमें 1.6 किमी दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल थे। अभ्यर्थियों ने अद्भुत ऊर्जा, संकल्प और फिटनेस का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर राजीव कुमार, डीडीजी रिक्रूटिंग (पूर्वोत्तर राज्यों) ने कहा कि “इन युवा महिलाओं का उत्साह और जज़्बा काबिले-तारीफ है। सेना महिलाओं को अधिक अवसर देकर समान अवसर, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है।”
आने वाले दिनों में सेंट्रल कैटेगरी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।
यह भर्ती रैली सेना में विविधता और समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को राष्ट्र रक्षा में सार्थक योगदान का अवसर प्रदान करती है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
हींग के ये 13` औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
यूपी टीचर्स के लिए योगी का धमाकेदार तोहफा! कैशलेस इलाज से लाखों परिवारों की टेंशन खत्म, डॉ. ढिल्लो ने की तारीफ
क्या है श्रेनु पारिख का नया टीवी शो 'गाथा शिव परिवार की'? जानें देवी पार्वती के किरदार के बारे में!
लड़का होगा या लड़की` जानने के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
कांग्रेस पार्टी अपमान नहीं, मां का सर्वोच्च सम्मान करती है : हरीश रावत