भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सीधी जिले के रहने वाले एक युवक के साथ Gujarat में पैर के तलवे चटवाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. एक बदमाश ने चाकू की नोक पर उसे धमकाया. चांटे मारे और बाल भी खींचे. बुधवारको इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. वीडियो Gujarat के सूरत में बनाए गए हैं.
युवक का परिवार बुधवार को सीधी जिले बहरी थाना पहुंचा. उन्होंने थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन देकर बेटे को खोजने और सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई. परिजन का आरोप है कि काम के दौरान ‘भोला भाई’ नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की. वीडियो सामने आने के बाद युवक के पिता Gujarat रवाना हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक Gujarat के सूरत में मजदूरी करने गया था. पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ. परिजनों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. उससे संपर्क नहीं हो पा रहा.
पहले वीडियो में युवक डरा हुआ दिख रहा है. वह बार-बार कह रहा है, भोला भाई मुझे माफ कर दो… अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा!. सामने मौजूद युवक उसे धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो उसे चाकू से मार दिया जाएगा. उसके हाथ में चाकू भी नजर आ रहा है. वीडियो में आरोपी उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते हुए भी दिख रहा है.
वहीं, दूसरे वीडियो में युवक बैठा हुआ दिख रहा है. आरोपी उससे अपने पैर के तलवे चाटने को कहता है. युवक उसके कहने पर अपनी जीभ से तलवे चाटता है. इस दौरान आरोपी गाली-गलौज भी करता है. वीडियो में युवक का चेहरा भी सूजा हुआ दिख रहा है.
युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में कार्यरत था. परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है. उनकी मां नेत्रहीन हैं. पिता ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से हम बहुत चिंतित हैं. उसका नंबर नहीं मिल रहा है और न ही कोई जानकारी मिल पा रही है. हमें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि परिवार की शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (Gujarat) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

India Oil Imports: भारत में बहुत बड़ा बदलाव करेगी इस महीने आ रही यह तारीख, सरकार की क्यों बढ़ी टेंशन?

पहले चरण का मतदान संपन्न, इस दौरान 1415 गिरफ्तार, पटना में ₹25 लाख नकद और 8 अवैध हथियार जब्त

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Bhabhi Dance Video : छत पर चढ़कर भाभी ने मचाया कहर, देसी लुक में दिखीं इतनी ग्लैमरस कि लोग देखते रह गए!

दुनिया की खबरें: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ जंग छेड़ेगा पाकिस्तान? अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी




