लखनऊ, 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी की पत्रिका कमल ज्योति के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष अंक का विमोचन किया.
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित संगठन है. संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक परं वैभवंम नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं के संकल्प के साथ वैभवशाली राष्ट्र नवनिर्माण के लिए सतत अग्रसर है. उन्होंने कहा कि कमल ज्योति का यह अंक संघ की विचारधारा, संघ के कार्य और संघ द्वारा किए गए परिवर्तनों को समझने में पाठकों की सहायता करेगा.
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, कमल ज्योति के संपादक अरुण कान्त त्रिपाठी तथा प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन कमल ज्योति के प्रबंध संपादक राजकुमार ने किया.
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!