– छापेमारी में 12 करोड़ कैश और सोना-चांदी बरामद
बेंगलुरु, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।कांग्रेस विधायक को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।ईडी ने बताया कि उसने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और चार वाहन जब्त किए।विधायक को सिक्किम के गंगटोक में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की।गिरफ्तारी उस समय हुई जब केसी वीरेंद्र अपने साथियों के साथ कसीनो का पट्टा लेने गंगटोक गए थे। एजेंसी ने बताया कि उनके भाई के.सी. नागराज और बेटे पृथ्वी एन. राज के घरों से संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं। ईडी ने यह भी बताया कि जानकारी मिली है कि उनके एक और भाई, के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का धंधा चला रहे थे।
——————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
पानी की टंकी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत
हॉकी हरियाणा ने रोमांचक जीत के साथ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता
अनूपपुर: कोतमा पुलिस की लापरवाही बनी आत्महत्या का कारण,शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत था मृतक
उद्योगपतियों ने की मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों की सराहना
जिस सोसाइटी में घर खरीदना मतलब 5-6 BMW खरीदना, वहां रहते हैं भारत के ये 7 अमीर लोग