अगली ख़बर
Newszop

दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

Send Push

image

— कार्तिक मासभर जलेंगे दीप, देव दीपावली पर होगा समापन

वाराणसी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बुधवार शाम दशाश्वमेध घाट और गंगा का किनारा अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीपों की रोशनी से नहा उठा. गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में देश के वीर सपूतों और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि स्वरूप पूरे कार्तिक मास घाटों पर आकाशदीप प्रज्वलित किए जाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और देशभक्ति गीतों के साथ हुई. गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्व. पं. सत्येन्द्र मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात, संस्था ने पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद विमान हादसे में मृत लोगों की स्मृति में भी दीप जलाने का संकल्प लिया.

—आकाशदीप संकल्प का राष्ट्रीय विस्तार

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि संस्था ने 1999 के कारगिल युद्ध के बाद से शहीदों की स्मृति में आकाशदीप जलाने के संकल्प को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया. कार्तिक मासभर जलने वाले ये आकाशदीप देव दीपावली महोत्सव के साथ सम्पन्न होते हैं. समापन अवसर पर शहीदों के परिजनों को भगीरथ शौर्य सम्मान प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि काशी में सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार पूर्वजों की स्मृति में गंगा घाटों पर आकाशदीप जलाने की परंपरा रही है. मान्यता है कि महाभारत युद्ध के बाद भीष्म पितामह ने कार्तिक मास में दीपमालिकाओं के माध्यम से युद्ध में वीरगति को प्राप्त योद्धाओं को संतर्पण दिया था.

—मुख्य अतिथि और अतिविशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही महापौर अशोक तिवारी, वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, वायुसेना के ग्रुप कैप्टन सचिन सूद और 39 जीटीसी के मेजर आशीष समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

—शहीदों की स्मृति में जलाए गए दीप

कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न सुरक्षा बलों के शहीदों — सीआरपीएफ के सुनील कुमार पाण्डेय (186 बटालियन), अरविंद कुमार यादव (187 बटालियन), एनडीआरएफ के रीतेश कुमार सिंह (11 बटालियन), इन्द्रभूषण तथा रेलवे सुरक्षा बल के राम बहादुर सिंह की स्मृति में आकाशदीप जलाए गए. इसके साथ ही वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भी दीप प्रज्वलित किए गए.

—सांस्कृतिक प्रस्तुति और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम में प्रो. रेवती साकलकर ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं तबला वादन में प्रीतम मिश्र और हारमोनियम पर पंकज मिश्र ने संगत कर शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम का संचालन निधि के सचिव सुरजीत कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी उन्होंने ही प्रस्तुत किया.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें