जम्मू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज चुनावी वादों को पूरा करने में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार की घोर विफलता की कड़ी आलोचना की. नगरोटा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिव्यानी राणा के पक्ष में प्रचार करते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुघ ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे काला अध्याय होगा जिसके दौरान अब्दुल्ला परिवार लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर सका.
चुघ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिव्यानी की सफलता के लिए पूरी लगन से काम करने का आह्वान किया और उनके पिता देवेंद्र राणा, जो वर्तमान विधायक थे और जिनके असामयिक निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा, को श्रद्धांजलि अर्पित की. अब्दुल्ला परिवार पर कड़ा हमला बोलते हुए चुघ ने कहा कि जब भी वे सत्ता में आए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों को भूलकर अपनी तिजोरियाँ भरने का प्रयास किया.
चुघ ने कहा कि जमीनी स्तर पर उमर अब्दुल्ला सरकार केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक रही है. चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में कई उपलब्धियाँ हासिल की गई हैं जिसका प्रमाण जम्मू-कश्मीर में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता है और अब समय आ गया है कि जम्मू-कश्मीर के लोग एनसी सरकार को करारा जवाब दें और भाजपा के पक्ष में निर्णायक जनादेश दें.
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like

बिहार चुनाव में तेजप्रताप यादव कैसे बने तेजस्वी के लिए 'गले की फांस'? JDU ने समझाया पूरा गणित!

UPSSSC Exam Calendar 2025: आ गई यूपी की इन 8 भर्तियों की एग्जाम डेट, आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर

'फ्रेंड्स' की जान था ये कलाकार, 'जिंदगी' ने पूर्व प्रेमिका के जन्मदिन पर ही छोड़ा साथ

सेल्फी के बहाने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी अकील; सामने आए कई पुराने केस

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR; मतदाता सूची में बदलाव की बताई बड़ी वजह





